घोटाले पर सीबीआई से माया बोलीं: अभी कुछ याद नहीं

mayawatinrhm-नई दिल्ली। यूपी की पूर्व सीएम व बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती से सीबीआई के अफसरों ने पूछताछ की है। मायावती से उनकी आय से अधिक संपत्ती के साथ-साथ उनके यूपी में कार्यकाल के दौरान विभागों में हुए बंटवारे को लेकर भी सवाल किए गए। 28 सितंबर को भी सीबीआई के 8 अफसरों से मायावती के दिल्ली स्थित आवास पर पूछताछ की थी। इस टीम में सीबीआई के डीआईजी भी मौजूद थे। आपको बता दें कि इस घोटाले को लेकर अनंत कुमार मिश्र और बाबू सिंह कुशवाह लपेटे में आए थे। जहां अनंत मिश्र को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा, वहीं बाबू सिंह कुशवाह आज भी जेल में हैं।
मायावती के उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रहने के दौरान ये घोटाला सामने आया था। इस घोटाले में एक के बाद एक तीन सीएमओ की हत्या कर दी गई थी। सबसे पहले अक्टूबर 2010 में डॉ विनोद आर्या और अपै्रल 2011 में डॉ बीपी सिंह की दिनदहाडे उनके घर के सामने बाइक सवारों ने एक ही पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी थी। बाद में इस केस की जांच कर रहे डिप्टी सीएमओ वाईएस सचान को गिरफ्तार कर लिया गया और जेल में ही उनकी रहस्यमय मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक 3 घंटे तक चली पूछताछ में सीबीआई ने मायावती से 25 सवाल पूछे। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने मायावती से पूछा कि उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री रहते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को अलग-अलग क्यों बांटा? इस पर मायावती ने कहा कि उन्हें ठीक से याद नहीं है। नियुक्ति को लेकर पूछे गए सवाल पर भी मायावती ने कहा कि अगर फाइल सामने होती तो वो शायद बता पाती लेकिन अभी उन्हें ठीक से याद नहीं है।