पंजाब आप में बिखराव

aap
चंडीगढ़। पंजाब में आम आदमी पार्टी में बगावत की हलचल बेहद तेज हो गई है। पार्टी तेजी से बिखराव की ओर बढ़ती दिख रही है। राज्य से पार्टी के चार में से तीन सांसद बागवती मूड में हैं। वरिष्ठ नेता संजय सिंह द्वारा सुच्चा सिंह छोटेपुर को ही संयोजक बनाए रखने के ऐलान के बाद से हालात बिगड़ गए हैं। पार्टी के तीन सांसद खुलकर इस फैसले के विरोध में उतर आए हैं। वे संजय सिंह के विरोध में हैं और कभी भी खुलकर सामने आ सकते हैं। दूसरी ओर, सूत्रों का कहना है कि पार्टी सांसदों द्वारा अपनाए इस बागी रुख के बाद अरविंद केजरीवाल ने सभी सांसदों की संसद व उनके हलकों में एक साल के कामकाज की रिपोर्ट भी मांग ली है।
सूत्रों के मुताबिक फतेहगढ़ साहिब से सांसद हरिंदर सिंह खालसा ने तो पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से कह दिया है कि संजय सिंह द्वारा पंजाब में एक धड़े को प्रोत्साहन देने से पार्टी को नुकसान हो रहा है। उन्होंने इस आशय की एक ईमेल भी केजरीवाल को की गई बताई जाती है। उन्होंने साफ कहा कि इस तरह की कार्रवाई बर्दाश्त नही की जाएगी।