अवैध हथियार बेचने वाले गैंग का खुलासा

illegal_weponsइलाहाबाद। पंचायत चुनावों का एलान होते ही अवैध शराब के साथ ही असलहों की सप्लाई भी तेज हो चुकी है। इसी के साथ पुलिस की तेज नजरें भी ऐसे लोगों पर है। एसटीएफ ने बीते दो महीने में हथियार सप्लाई करने वाले तीसरे गैंग का पर्दाफाश किया। इस गैंग के पास से आधा दर्जन पिस्टलए एक तमंचा और दो मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं। थाना कोतवाली ने इस मामले में तीन लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने गिरोह के खुलासे के बारे में बताया कि एसटीएफ को पता चला कि अरुणए मोहित और सौरभ नाम के शख्स किसी को पिस्टल बेचने आने वाले हैं। इस पर जाल बिछाया गया और तीनों को धर दबोचा गया। एसटीएफ के सीओ प्रवीण सिंह के मुताबिक गिरफ्तार लोग आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और इलाहाबाद के ही रहने वाले हैं।
प्रवीण सिंह ने बताया कि ये लोग काफी समय से अवैध हथियार बेचने का काम कर रहे थे। इनसे मिली पिस्टल 32 बोर की हैं। वहीं, तमंचा 315 बोर का है। इनसे पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि हथियार किसे बेचे जाने थे। उन लोगों को भी गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है। सीओ ने बताया कि एसटीएफ ने अवैध असलहों का कारोबार करने वालों को पकडऩे के लिए जाल बिछा रखा है। उन्होंने ये माना कि पंचायत चुनाव की वजह से यूपी में अवैध असलहे बेचने और खरीदने के तमाम मामले हो रहे हैं। प्रवीण सिंह ने कहा कि एसटीएफ हर हाल में ऐसे लोगों को पकड़कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाएगी। ताकि चुनावों में खून-खराबा रोका जा सके।