नई दिल्ली। भारत यात्रा पर आईं जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। जर्मनी यूरोपियन यूनियन में भारत में सबसे बड़ा निवेशक हैं और उनकी इस यात्रा का दोनों देशों के बीच आपसी कारोबार बढ़ाना और रिश्तों में मजबूती देना है। इस बीच पीएम मोदी और मर्केल के बीच मुलाकात जारी है। दोनों के बीच हो रही इस बीतचीत में रक्षा, उच्च तकनीक, स्किल डेवलेंपमेंट, विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर चर्चा होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन दिन की यात्रा पर रविवार रात नई दिल्ली पहुंचीं जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल का स्वागत किया और कहा कि वह द्विपक्षीय संबंधों के मजूबत होने की उम्मीद करते हैं। मर्केल के साथ उनके कई कैबिनट मंत्री, बड़े अधिकारी और जर्मन कंपनियों के सीईओ भी भारत आए हैं।दिल्ली हवाई अड्डे पर मर्केल के उतरते ही मोदी ने ट्वीट किया कि नमस्ते चांसलर मर्केल। आपका और आपके शिष्टमंडल का जोरदार स्वागत। मैं सार्थक वार्ता और भारत-जर्मनी संबंधों के मजबूत होने की उम्मीद करता हूं।