सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ 4 जवान शहीद

pak borderजम्मू। सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार जवान शहीद हो गये हैं वहीं 1 आतंकी भी मार गया है। जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सर्च ऑपरेशन चला रहे सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सेना के चार जवान शहीद हो गए हैं। जबकि कुपवाड़ा में चल रहे एक दूसरे एनकाउंटर में सेना ने एक आतंकी को ढ़ेर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अब भी जारी है। लोलाब के घने जंगल में रविवार शाम कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। सूचना मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन चला रहे सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस गोलीबारी में सोमवार सुबह एक आतंकी के मारे जाने की खबर है, जबकि चार जवान शहीद हो गए। यहां एक बड़ा ग्रुप घुसा होने की आशंका के चलते पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को ही सुरक्षाबलों ने त्राल में एनकाउंटर के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को भी मार गिराया। दोनों पुलवामा जिले के हारी गांव में छुपे थे। त्राल में दोनों ओर से घंटों तक फायरिंग होती रही। सुरक्षाबलों ने शाम करीब सवा पांच बजे दोनों आंतकियो को ढेर किया। त्राल में मारे गए दोनों आंतकियों की पहचान बरमी और आदिल पठान के रूप में हुई है।