सहारनपुर । यूपी के दादरी में अखलाक की हत्या के बीच विश्व हिंदू परिषद नेता साध्वी प्राची ने विवादित बयान दिया है। साध्वी ने कहा कि गोमांस खाने वालों के साथ ऐसा ही सलूक होना चाहिए। इस बयान का जवाब देते हुए सहारनपुर में देवबंद पालिकाध्यक्ष माविया अली ने कहा कि अगर कोई प्राची की हत्या करता है तो वह भी जायज है। बता दें कि दादरी में गोमांस खाने की अफवाह के बाद भीड़ ने अखलाक नाम के शख्स की हत्या कर दी थी। इसके बाद सभी पार्टियों के नेता बयानबाजी कर रहे हैं और गांव में जाकर पीड़ति परिवार से हमदर्दी भी जता रहे हैं।साध्वी प्राची ने कहा, एक तरफ गणेश विसर्जन को लेकर यूपी सरकार साधु-संतों पर लाठियां बरसाती है। दूसरी तरफ गोमांस खानेवाले परिवार को घुटने के बल बैठकर अपने पास बुलाती है। 45 लाख रुपए देती है। दो दिन पहले बरेली में भी साध्वी प्राची ने इसी तरह का बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि गोमांस खाने वाले के साथ ऐसा ही सुलूक किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, गाय हमारी माता है। ऐसे में कोई भी गाय की हत्या नहीं कर सकता। दादरी मामला आपसी रंजिश का था। इसकी वजह से ही अखलाक की जान गई है। एसपी नेता के बयान के बाद प्राची ने कहा है, आजम और यूपी सरकार मेरी हत्या कराना चाहती है। मुझे धमकी भरे फोन कॉल्स भी आ रहे हैं। पर मैं इनसे डरने वाली नहीं।