कन्नौज में इत्र पार्क और परफ्यूम म्यूजिम बनाने की तैयारी हुई तेज

alok rajan 5 octलखनऊ। यूपी के मुख्य सचिव आलोक रंजन ने औद्योगिक एवं अवस्थापना विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में अवस्थापना सम्बन्धी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु कार्यों में और अधिक गति लायी जाये। उन्होंने कहा कि इच्छुक निवेशकों के साथ अधिकारी निरन्तर सम्पर्क स्थापित कर प्रगति की रिपोर्ट से अवगत करायें। उन्होंने कहा कि निवेश मित्र वेव आधारित सिंगल विन्डो सिस्टम के माध्यम से 12 विभागों की स्वीकृतियों के लिए आनलाइन आवेदन एवं स्टेटस मानिटरिंग व शुल्क भुगतान की उपलब्ध सुविधा को और अधिक सरल एवं बेहतर बनाया जाय ताकि उद्यम एवं व्यवसाय से जुड़े लोग अधिक से अधिक इसका लाभ सरलता से प्राप्त कर सकें। उन्होने यह भी कहा कि प्रदेश में सरकार द्वारा चलाये गये औद्योगिक शिकायत निवारण प्रणाली पर आनलाईन आने वाली उद्यमियों की समस्याओं को तत्परता से निवारित किया जाय। मुख्य सचिव ने कहा कि कन्नौज में परफ्यूम म्यूजियम तथा इत्र पार्क की स्थापना कराये जाने के कार्यो को यथाशीघ्र प्रारम्भ कराने हेतु 15 अक्टूबर 2015 तक डीपीआर तैयार करायी जाय ताकि समयानुसार कार्य प्रारम्भ कराया जा सके। उन्होंने कहा कि अमूल की कानपुर तथा लखनऊ इकाई के कार्य प्रारम्भ होने के फलस्वरूप वाराणसी तथा सैफई मे नवीन इकाईयों के स्थापना का कार्य भी यथाशीघ्र प्रारम्भ कराया जाय।