पंचायत चुनाव को लेकर आपस में ही भिड़े सांसद और मंत्री

gonda pandit singhगोंडा। भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पंचायत सदस्य पदों के निर्वाचन प्रपत्रों को सूबे के माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह के दबाव में अवैधानिक ढंग से निरस्त करने का एसडीएम सदर पर आरोप लगाते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र भेजकर इसे रोकने की मांग की है। भाजपा सांसद ने इस मामले में चुनाव आयुक्त से डीएम को दिशा-निर्देश देने की मांग की है। सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को भेजे पत्र में कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 5 सितंबर को किया गया है। चुनाव आयोग के नियम का सत्ता पक्ष के लोगों ने गोंडा जनपद में बड़े पैमाने पर दुरुपयोग किया है। राज्यमंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह ने कहा कि नामांकन पत्रों की जांच व निरस्त करने का अधिकार प्रशासन के पास है। प्रशासन तय करे कि किसका परचा अवैध है, किसका निरस्त करने योग्य है और किसका वैध है। प्रशासन को गाइड लाइन का पालन करना है, मुझे नहीं। उनके ऊपर निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं। जिलाधिकारी अजय कुमार उपाध्याय ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश व गाइड लाइन का अक्षरश: पालन किया जा रहा है।