बाराबंकी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिय बीडीसी पद के नामांकन पत्रों की जांच की गयी जिसमें पर्चे सही पाये गये। डीडीसी के उम्मीदवारों की संख्या 122 है। वहीं ब्लाकों में बीडीसी के लिये मतपत्र का रंग नीला व डीडीसी के लिये मत पत्र रंग गुलाबी रहेगा। अपर जिलाधिकारी हरिकेश चौरसिया ने बताया कि बीडीसी एवं डीडीसी दो पदों का चुनाव एक साथ सम्पन्न होगा। एक मतदेय स्थल पर मतदाताओं की संख्या 1200 होगी। मतदान स्थल पर प्रत्याशी या उसके निर्वाचन अभिकर्ता या मतदान अधिकर्ता उपस्थित रह सकते है किन्तु मतदान स्थल के अन्दर एक समय में उनमे से केवल एक व्यक्ति ही रहेगा। कोई मतदान अभिकर्ता एक से अधिक प्रत्याशी का अभिकर्ता नही हो सकता है। उल्लेखनीय है कि पहले चरण का चुनाव 9 अक्टूबर को होगा। जिसमें बंकी, देवा, मसौली व हरख शामिल है। इसके लिये 229 वाहन अधिग्रहित किये गये है। इसी प्रकार दूसरे चरण का चुनाव 13 अक्टूबर को तथा तीसरे चरण का चुनाव चरण का चुनाव 13 अक्टूबर को तथा तीसरे चरण का चुनाव चरण का 17 अक्टूबर और चौथे चरण का मतदान 29 अक्टूबर को सम्पन्न होगा।