नई दिल्ली। टोल प्लाजा के विरोध में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट की ओर से देशव्यापी ट्रकों की हड़ताल पांचवें दिन सोमवार देर रात में खत्म हो गई। दिल्ली में सोमवार देर रात हुई केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ बैठक में टोल प्लाजा मुद्दे पर कमेटी बनाने व 15 दिसम्बर तक रिपोर्ट देने की सहमति बनने के बाद ट्रांसपोर्टरों ने देशव्यापी हड़ताल वापस ले ली। हड़ताल खत्म होने के बाद ट्रांसपोर्टनगर से निकले ट्रकों के रेले के कारण कानपुर रोड पर काफी लंबा जाम लग गया। मौके पर ट्रैफिक पुलिस ने पहुंचकर जाम को खुलवाया। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रवक्ता जगदीश गुप्त ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्तक्षेप के बाद नितिन गडकरी ने वार्ता करके टोल बैरियर समाप्त करने और एकमुश्त टोल के लिए कमेटी बनाने का आश्वासन दिया। इसपर सहमति बनने के बाद देशव्यापी चक्का जाम सोमवार की रात से खत्म हो गया। ट्रक ऑपरेटर एंड ट्रांसपोटर्स एसोसिएशन (टोटा) के अध्यक्ष अरुण अवस्थी ने बताया कि टोल प्लाजा मुक्त और ट्रांसपोर्ट पर टीडीएस के संबंध में वार्ता होने के बाद हड़ताल समाप्ति की घोषणा की गई। मंगलवार से सामानों की बुकिंग और ट्रकों का संचालन शुरू हो जाएगा।