अब देशभर में होगी दवा विक्रेताओं की हड़ताल

Maharashtra-chemists

नई दिल्ली। ट्रकों की हड़ताल के बाद अब केन्द्र सरकार के फैसले के विरोध में देश भर के थोक और खुदरा दवा विक्रेेताओं ने लामबंद होना शुरू कर दिया है। इसी महीने की 14 तारीख को वे देशव्यापी हड़ताल भी करने जा रहे हैं।
पूरे देश में 14 अक्टूबर को मेडिसिन का कारोबार बंद रहेगा। ऐसे में जो लोग बीमार हैं वे अपनी जरूरत के हिसाब से मेडिसिन पहले से ही खरीद लें। पूरे देश में मेडिसिन का कारोबार बंद रहने की पुष्टि केमिस्ट असोसिएशन के महामंत्री राजीव त्यागी ने की है। यह कदम रिटेलर के लिए फार्मासिस्ट की अनिवार्यता खत्म करने की मांग को लेकर उठाया गया है। उनका कहना है कि अगर फार्मासिस्ट की अनिवार्यता समाप्त नहीं की गई तो मेडिकल स्टोर चलाना काफी कठिन हो जाएगा। इधर, डॉ. जीएन सिंह ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया का कहना है कि हम इस मसले पर बेहद सतर्क हैं और टेक्नोलॉजी के खिलाफ नहीं है। लेकिन, नियामक का यह फर्ज होता है कि वह किसी भी मामले में फैसले से पहले, स्थितियों की जांच-परख कर ले। इसीलिए, ऑनलाइन दवाइयों की खरीद-फरोख्त के मामले में भी इस तकनीक को परखना चाहते हैं। यह बहुत ही जिम्मेदारी का मामला है, इसीलिए हम चाहते हैं कि इस तकनीक का इस्तेमाल हो तो कोई चूक ना हो। कोई भी इस तकनीक का दुरूपयोग नही कर पाए।