वल्र्ड हॉकी लीग मैच की तैयारियां जोरों पर

hocky

रायपुर। राजधानी के एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान में 27 नवंबर से शुरू होने वाले वल्र्ड हॉकी लगी फाइनल मैच के आयोजन में पुलिस की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। सुरक्षा को लेकर आईजी ने एसपी सहित अन्य अधिकारियों की बैठक लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने तथा स्टेडियम के आसपास सुरक्षा गार्ड तैनात करने का निर्देश दिया है। आईजी जीपी सिंह ने मातहत अधिकारियों की बैठक लेकर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पूरी जानकारी ली। पूर्ण जानकारी लेने के बाद श्री सिंह ने एसपी बीएन मीणा और अपने सहयोगी अधिकारियों को स्टेडियम की सुरक्षा में अभी से जुट जाने, अवांछित और अपराधिक गतिविधियों में रहने वाले लोगों की धरपकड़ तेज करने, स्टेडियम के आसपास अनाधिकृत प्रवेश पर रोक लगाने तथा स्टेडियम में व्यवस्था के लिए लगे कर्मचारियों की सूची तैयार करने और इसे चेक करने का निर्देश दिया है। ज्ञात हो कि हॉकी लीग के फाइनल मुकाबले में विश्व के सात देशों से आ रहे खिलाडिय़ों की सुरक्षा और उनके प्रशंसकों के भारी संख्या में जुटने को देखते हुए पुलिस किसी भी मामले में चुकना नहीं चाहती है। यही वजह है कि आईजी ने इस मामले में मातहत अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को अभी से सख्त करने का निर्देश दिया है। यहां काम करने वाले कर्मचारियों की सूची 7 तारीख से बनाई जाएगी। इसके अलावा वल्र्ड हॉकी लगी के आयोजन समिति की बैठक 8 अक्टूबर को स्टेडियम में ही बुलाई गई है। इस बैठक में यह समीक्षा किया जाएगा कि पूर्व में हुई बैठकों और इसमें लिए गए निर्णयों का परिपालन कहां तक हुआ है और आयोजन के लिए आवश्यक बिंदुओं की तैयारी कहां तक पहुंची है। इधर मैच में सुरक्षा के लिए स्टेडियम सहित आसपास के इलाकों में करीब 2500 जवानों की तैनाती की जाएगी इसके अलावा अधिकारियों को भी पृथक से जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।