अम्बेडकरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नेता क्या-क्या हथकन्डा अपनाते हैं यह देखते रहिये, अभी व भविष्य के गर्भ में है। रविवार को हिन्दु युवा वाहिनी के प्रत्याशी ने सहायक निर्वाचन अधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि कटेहरी प्रथम वार्ड न. 19 से वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष तथा जिला पंचायत पद पर चुनाव लड़ रही शोभावती वर्मा के समर्थकों द्वारा क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा किया जा रहा है। जिसकी विडियो रिकार्डिंग चुनाव आयोग/ प्रशासन द्वारा अविलम्ब करवाये जाने की मांग किया। उन्होंने आगे कहा कि इस हाई प्रोफाइल मामले पर चुनाव आयोग तत्काल प्रभाव से अंकुश लगाये अन्यथा चुनाव का कोई मतलब नहीं रह जायेगा उसे धन व बाहुबल द्वारा तो शोभावती वर्मा द्वारा अपने पक्ष में कर लिया जायेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष के विरूद्ध चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी सुजीत सिंह पुत्र सूर्यभान सिंह ग्राम व पोस्ट खेंवार ने कहा कि वे कटेहरी प्रथम वार्ड 19 से हिन्दु युवा वाहिनी समर्पित जिला पंचायत सदस्य का उम्मीदवार हैं। इसी वार्ड से पूर्व मंत्री लालजी वर्मा की पत्नी व जिला पंचायत अध्यक्ष शोभावती वर्मा के जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मैदान में रहने से मामला हाईप्रोफाइल के साथ ही काफी नाजुक भी है। जिनके समर्थक तमाम संदिग्ध लोगों के साथ लगभग 150 चार पहिया वाहनों से क्षेत्र में घूम घूम कर अवैध असलहों का प्रदर्शन करके आम जनमानस में भय उत्पन्न कर रहें है। लेकिन पुलिस प्रषासन उस पर मामला पूर्व कबीना मंत्री व जिला पंचायत अध्यक्ष से जुड़ा होने के कारण हाथ डालने से कतरा रहा है।