लालबत्ती का लालच: पत्नी, बहू सब मैदान में

panchayt chunav mikeपीलीभीत। जिला पंचायत के चुनावों के शुरू होते ही जिला पंचायत अध्यक्ष पद के दावेदारों द्वारा राजनीतिक गोटियां बिछानी शुरू कर दी गई है, क्योंकि पीलीभीत जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट हरिजन महिला के लिए आरक्षित होने से अन्य नेताओं के अरमानों पर पानी फिर गया परन्तु चाह कर भी अपनी पराजय न मानकर अपने नजदीकी हरिजन महिलाओं को दमखम के साथ जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जिताकर अध्यक्ष पद हथिया कर लाल बत्ती पर कब्जा करने के प्रयास कर रहे है।
जिला पंचायत अध्यक्ष की महिला हरिजन सीट आरक्षित होने के कारण अब चुनाव और भी दिनचस्प होता जा रहा है। जनपद में कुछ उप जिला पंचायत सदस्यों की सीटें है। जिसमें विकास खण्ड पूरनपुर के वार्ड नं0-06 व 09 हरिजन महिला के लिए आरक्षित की गई है। इससे स्पष्ट माना जा रहा है कि जिला पंचायत सीट पर पूरनपुर की ही महिला का कब्जा होगा जिसके लिए पूरनपुर के सपा विधायक पीतमराम ने अपनी पुत्र वधु आरती देवी सपा के पूर्व विधायक गोपाल कृष्ण सक्सेना ने अपने नजदीकी सभासद समाजसेवी महेश आजाद की पत्नी कान्ती आजाद व अन्य सपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा ब्लाक प्रमुख ममता भारती पत्नी अजय भारती को वार्ड नं0-06 से प्रत्याशी घोषित कर चुनाव लड़ाने की पूरी तैयारी है। जबकि बर्तमान में सपा के तीन प्रत्याशी मैदान में है कान्ती आजाद के पति सपा के नगर अध्यक्ष है ममता भारती स्वयं सपा की ब्लाक प्रमुख है वहीं आरती देवी के ससुर पूरनपुर से सपा के विधसयक है। इसके साथ ही बसपा के दिग्गज नेता पूर्व जिलाध्यक्ष मुनेन्द्र पाल सागर की पत्नी माया देवी भी जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी व लालबत्ती पाने को चुनाव मैदान में उतरी है। वहीं वार्ड नं0-6 हरिजन महिला आरक्षित होने से उक्त वार्ड में दिग्गजों द्वारा अपनी पत्नियों व बहुओंं को चुनाव मैदान में उतारकर जिला पंचायत अध्यक्ष पद हथिया कर लालबत्ती पाने के प्रयास किये जा रहे है। इसके अलावा हरिजन महिला आरक्षित वार्ड नं0-09 पर भी दिग्गजों द्वारा भरपूर प्रयास किये जा रहे है। राजनीतिक दलों के नेता अपनी भरपूर ताकत लगाकर अपने अपने प्रत्याशियों को जिताने के प्रयास कर रहे है।