पंचायत चुनाव को फुलप्रूफ बनाने की तैयारी

panchyat 15

लखनऊ। यूपी में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुये प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पण्डा ने मदिरा के अवैध कारोबार एवं मदिरा की तस्करी रोकने के लिये मजिस्ट्रेट, पुलिस, राजस्व कार्मिकों एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम बनाकर सघन चेकिंग अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये है।
देबाशीष पण्डा ने प्रदेश में इस वर्ष होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु लखनऊ परिक्षेत्र के जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा अब तक की गई कार्यवाही एवं अपनायी गई रणनीति की इस बैठक में गहन समीक्षा की गयी। साथ ही आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक निर्देश भी दिये गये। प्रमुख सचिव, गृह देबाशीष पण्डा एवं पुलिस महानिदेशक जगमोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में घटना रहित निष्पक्ष पंचायत चुनाव सम्पन्न कराना तथा इस दौरान आने वाले धार्मिक आयोजनों एवं त्यौहारों आदि को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराना जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के लिये एक चुनौतीपूर्ण दायित्व है, जिसे उन्हें पूरी जिम्मेदारी व सजगता से सम्पन्न कराना होगा। सभी संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थलों का वरिष्ठ अधिकारी पहले से ही भ्रमण कर शांति एवं व्यवस्था बनाये रखने के सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करें। पुलिस को उपलब्ध कराये गये दंगा निरोधक उपकरण, वीडियो कैमरा आदि की क्रियाशीलता को पहले से ही परखने के निर्देश दिये गये है, ताकि आवश्यकता पडऩे पर उसका सही व समुचित उपयोग सुनिश्चित किया जा सके।