माहौल को बिगाड़ रहें है अराजक तत्व: राजेन्द्र चौधरी

leader-rajendra-chaudhry

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्त राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दादरी की घटना के पीडि़तों से मुलाकात कर उन्हें जानमाल की सुरक्षा एवं इंसाफ का भरोसा दिलाया और परिवार की सभी तरह मदद भी की जायेगी। उन्होने इस दुष्कांड के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किए जाने के भी निर्देश दे रखे हैं। लेकिन कुछ अवांंिछत तत्व हैं जो प्रदेश के माहौल को बिगाडऩे में लग गए हैं। वे सांप्रदायिकता का जहर फैलाकर इंसान-इंसान के बीच दीवार खड़ी करना चाहते है। इन तत्वों की मंशा प्रदेश की 20 करोड़ जनता की बदनामी करना है। प्रदेश में समाजवादी सरकार विकास के एजेण्डा को आगे बढ़ा रही है। समाज के सभी वर्गो के हित की योजनाएं कार्यान्वित की जा रही है। गांव-गरीब की उन्नति की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए जा रहे हैं। कृषि अर्थव्यवस्था के साथ अवस्थापना सुविधाओं के विस्तार के फलस्वरूप पूंजीनिवेश में बढ़ोत्तरी हो रही है।