नागिन का बदला, बदले में मौत

nagin

मुजफ्फरनगर। पुरानी कहावत है कि नाग नागिन में से अगर नाग को कोई मार दे तो नागिन उसको नहीं छोड़ती है। कहा जाता है कि नाग को मारने वाले की तस्वीर नागिन की आंख में अगर उतर जाती है तो उसका बदला जरूर लेती है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में ऐसा ही हुआ। दरअसल मुजफ्फरनगर में चरथावल क्षेत्र के गांव रोहणी हरजीपुर गांव में जहां एक नागिन ने अपने नाग की मौत का बदला एक शख्स के बेटे को डस कर उसे मार कर लिया। रोहणी हरजीपुर गांव में 5 लाई रविवार की रात सलीम के घर में एक सांप का जोड़ा निकला था। जिसे मारने के लिए परिवार के लोगों ने लाठी-डंडों से हमला किया। इस दौरान एक सांप तो मर गया जबकि दूसरा सांप घर के किसी कोने में घुस गया। कल रात उस सांप ने सलीम के 15 साल बेटे जावेद को डस लिया। सांप के डसने के बाद जावेद का इलाका झाड़ फूंक के अलावा अस्पताल में कराया लेकिन जावेद को बचाया नहीं जा सका। जावेद की मृत्यु की खबर के बाद गांव में नागिन के इंतकाम की चर्चा आम हो गई। लोगों का मानना है कि जिस सांप को सलीम के परिजनों ने मारा था उसी सांप जोड़े के एक सांप ने सलीम के बेटे जावेद को डसा और उसकी मृत्यु हो गई।