सांसद सिद्धू अपोलो में भर्ती

cricketer-navjot-singh-sidhuनई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भाजपा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू को दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे डीप वेन थ्रमबोसिस (डीवीटी) नाम की बीमारी से पीडि़त है। अस्पताल की ओर जारी बयान में यह बताया गया है कि सिद्धू को डीवीटी समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस बीमारी की वजह से उनकी नसों में रक्त का थक्का जमने लगा था। अगर इस बीमारी का समय पर इलाज नहीं कराया जाए तो यह जानलेवा भी हो सकती है। इस बीमारी में रक्तवाहिनियों में क्लॉट्स जमा हो जाते हैं जिससे सामान्य रक्त प्रवाह बंद हो जाता है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक सिद्धू की हालत अभी स्थिर बनी हुई है। उन्हें अभी रक्त पतला करने की दवा दी जा रही हैं।