कातिल मां इन्द्राणी बोली नहीं ली थी कोई दवा

indrani-mukherjea 2मुंबई। बेटी शीना के कत्ल के इल्जाम में फंसी मां इन्द्राणी मुखर्जी ने कई दिनों के बाद अपना बयान दर्ज करवाया है। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद तीन घंटे तक चली पूछताछ में इन्द्राणी ने कहा कि उसने खुदकुशी की कोशिश नहीं की थी। इंद्राणी मुखर्जी ने बयान दिया है कि उन्होंने कोई पिल्स नहीं ली थी और न ही उन्होंने खुदकुशी करने की कोशिश की थी। इंद्राणी का कहना है कि उनके साथ ऐसा 13 साल की उम्र में भी एक बार हुआ था उस वक्त भी वो बेहोश हो कर गिर गई थीं। उनका कहना है कि वो जेजे अस्पताल के मनोचिकित्सक की बताई हुई दवा ही ले रही थीं। इसके अलावा और कुछ नहीं लिया था। इंद्राणी मंगलवार को ही डिस्चार्ज हुई हैं। इसके बाद उन्होंने पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया। शीना बोरा हत्याकांड में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने जेजे अस्पताल से छुट्टी मिलने के तुरंत बाद पुलिस के पास अपना बयान दर्ज कराया। नवनियुक्त आईजी (जेल) बिपिन कुमार सिंह उन परिस्थितियों का पता लगाने की जांच का नेतृत्व कर रहे हैं जिसके तहत बायकुला महिला कारागार में इंद्राणी बेहोश हो गई थीं। वहां इंद्राणी को पिछले महीने से न्यायिक हिरासत में रखा गया था। उन्हें पांच दिन पहले सरकारी अस्पताल ले जाया गया था. यह संदेह है कि 43 वर्षीय इंद्राणी ने कुछ गोलियां अधिक मात्रा में खा ली थीं।