विक्रेताओं के लिए 1 हजार करोड़ जुटायेगी स्नैपडील

snapdeal-नई दिल्ली। स्नैपडील ने कहा है कि वह कैपिटल असिस्ट इनिशिएटिव के तहत अब विक्रेताओं को करीब 1 हजार करोड़ रूपये बतौर कर्ज जुटाने में मदद करने वाली है। कैपिटल असिस्ट इनिशिएटिव की शुरुआत जहाँ अगस्त 2014 में की गई थी और इसके तहत विक्रेताओं को उनके काम के लिए पूंजी इक_ा की जाने में मदद की जाती है। कैपिटल असिस्ट के अंतर्गत एक्सिस बैंक, रेलिगेया तथा फाइनेंस आदि वित्तीय संस्थानों को जोड़ा गया है। मामले को धयान में रखते हुए स्नैपडील के मुख्य कार्यपालक का यह कहना है कि अभी तक कैपिटल असिस्ट के तहत हम 200 करोड़ रूपये तक जुटाने के लिए मदद कर रहे थे लेकिन अब मार्च 2016 से हमने यह लक्ष्य बढ़ा दिया है और इसे 1000 रूपये किया है। स्नैपडील से करीब 2 लाख विक्रेता जुड़े हुए है।