नैनी में हुआ धमाका, 2 के उड़े चिथड़े

blastइलाहाबाद। शहर से सटे नैनी इलाके में सुबह एक मकान में जबरदस्त धमाका हुआ। विस्फोट में तीन मंजिला मकान का पिछला हिस्सा ढह गया। धमाके की खबर पाकर तीन थानों की फोर्स के साथ डीएम और एसएसपी समेत कई अफसर वहां पहुंच गए। दमकल दस्ते सहित बम डिस्पोजल स्कवॉयड और फोरेंसिक टीम भी बुला ली गई। सेना की खुफिया टीम ने भी मौके का जायजा लिया। दोपहर में मलबा हटाने पर दो युवकों की लाश मिली। उनकी पहचान को लेकर रात तक संशय बना रहा। देर रात पुलिस ने कहा कि दोनों फरार किराएदार सलीम के करीबी हैं जो कुछ रोज पहले नैनीताल से आए थे। किराएदार अपने पुत्र समेत फरार है। धमाके की गहराई से जांच हो रही है। रहस्य बना है कि विस्फोट आतिशबाजी के ढेर में हुआ या वहां पटाखों की आड़ में शक्तिशाली बम तैयार किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए एंटी टेररिस्ट स्कवॉयड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। नैनी पुलिस ने मकान मालिक और किराएदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।