प्रेसीडेंट मुखर्जी ने सहनशीलता बनाये रखने की अपील की

pranavनई दिल्ली। दादरी कांड के बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सहनशीलता बनाए रखने की अपील की है। डॉ मुखर्जी ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन में कहा कि हम अपनी सभ्यता के आधारभूत मूल्यों को खोने नहीं दे सकते। हमारे आधारभूत मूल्य हैं कि हमने हमेशा विविधता को स्वीकार किया है, सहनशीलता और अखंडता की वकालत की है। अपने ही बारे में लिखी गई एक पुस्तक के विमोचन के बाद राष्ट्रपति ने कहा कि बहुत-सी प्राचीन सभ्यताएं नष्ट हो गईं लेकिन हमलों-दर-हमलों के बावजूद हमारी सभ्यता इन्हीं आधारभूत मूल्यों की वजह से बची रही। अगर हम यह बात याद रखें, कोई भी हमारे लोकतंत्र को आगे बढ़ते रहने से नहीं रोक सकता। समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे, जिन्होंने बुधवार को ही कहा था कि चाहे वह राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार, देश में सांप्रदायिक सद्भाव को खत्म करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।