खजुराहो में ओशो ध्यान योग में जुटेंगे देश विदेश के साधक

oshoखजुराहो। विश्व चेतना कम्यून खजुराहो द्वारा 22से 25 अक्टूबर को तंत्र की नगरी तथा मतंग बाबा की पावन धरा खजुराहो में सम्पन्न होने जा रहे ओशो योग प्रशिक्षण एवं साधना शिविर की तैयारियों एवं जिम्मदारियों के लिये एक बैठक विगत दिवस संस्था द्वारा संचालित आईटीआई संस्थान में समाजसेवी शिरोमणि स्वामी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें देश विदेश के ओशो साधकों के भाग लेने की संभावनाओं को देखते हुये संस्थान में कार्यरत स्टाफ् को जिम्मदारियां सौंपी गईं पूर्व व पूर्वोत्तर से आने वाले साधकों की व्यवस्था स्वामी विजय के साथ संध्या विश्वकर्मा एवं अनीता साहू देखेंगे तथा पश्चिम से आने वालों की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दिनेश कुशवाहा के साथ रजनी अहिरवार कृष्णा नामदेव को सौपी गई है। उत्तर के साधकों की व्यवस्था रामनारायण पाल के साथ जैनब खातून देखेंगे एवं दक्षिण से आने वालों की व्यवस्था प्रकाश विश्वकर्मा के साथ मोमिना बानो देखेंगी। विदेशी साधकों की व्यवस्था प्राचार्य अंकित सिंह चौहान के साथ पूजा सोनी के पास रहेगी किरण विश्वकर्मा, अनुराधा गुप्ता एवं प्रीति विश्वकर्मा स्वागत व्यवस्था करेंगीं। विवरण के साथ चांदनी कुशवाहा एवं मां प्रेम एकता पंडाल व्यवस्था, साउन्ड एवं लाइट व्यवस्था भरत सोनी के साथ प्रेमबाबू पाल एवं क्रांति रजक करेंगे साफ-सफाई व्यवस्था भवानी बाई एवं उमाशंकर, पुष्पेन्द्र नामदेव को दी गई है लेखा जोखा आराधना तिवारी देखेंगीं उल्लेखनीय है कि ओशो ने अपनी तंत्र साधना के लिये खजुराहो की इस पावन धरा को रेखांकित करके मंदिरों के आध्यात्म एवं वैज्ञानिक महत्व का समावेष स्थानीय गंगा स्वामी गाईड को समझाया था यहां की धरती से ओशो के जुड़ाव को देखते हुये खजुराहो में आयोजित होने वाले योग शिविर का महत्व बढ़ जाता है। इस अवसर पर शिरोमणि स्वामी ने भाग लेने के इच्छुक साधकों से अपील करते हुये कहा है कि पंजीयन 22 तारीख को दोपहर 2 बजे तक अवश्य करा लें बाद में आने वालों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा भाग लेने वाले साधक संस्था के वेवसाईड पर ऑन लाईन पंजीयन करा सकते है तथा संपर्क नंबर 07686-272829 पर भी अपना स्थान आरक्षित करा सकते हैं।