कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस ने राज्य में हुए स्थानीय निकाय चुनाव में शानदार जीत दर्ज की। चुनाव परिणामों में पार्टी को आसनसोल, विधाननगर-राजरहाट के अलावा बाली में सम्पन्न स्थानीय निकाय चुनाव में भारी बहुमत के साथ जीत मिली। इन सभी वार्डों पर पहले से ही तृणमूल का कब्जा था। तृणमूल ने बाली बोर्ड की सभी 16 सीटों पर, विधाननगर की 41 में 37 सीटों पर और आसनसोल की कुल 106 सीटों में 74 सीटों पर जीत हासिल की है। विधाननगर की 41 सीटों में 37 सीटें जीतकर तृणमूल ने दो तिहाई बहुमत हासिल किया। यहां वाम मोर्चा को चार, कांग्रेस को दो सीटें मिली है। एक सीट अन्य के खाते में गई है जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) यहां खाता खोलने में असफल रही। वहीं आसनसोल में तृणमूल ने 74 सीटों पर, वाम मोर्चा ने 17 सीटों पर तथा भाजपा ने आठ सीटों पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस ने कुल चार जबकि निर्दलीय के खाते में तीन सीटें आईं। चुनाव के लिए मतदान गत तीन अक्टूबर को हुआ था।