पीएम मोदी की रैली, डीएम ने नहीं दी परमीशन

narendra-modi-in-faridabadनई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी की 12 अक्टूबर को कैमूर में होने वाली रैली सुरक्षा कारणों से जिला प्रशासन ने रद्द कर दिया है जिसके बाद राजनीति काफी तेज हो गयी है। हालांकि भाजपा ने चुनाव आयोग में अर्जी देकर कहा कि पीएम मोदी की इस रैली को मंजूरी दिया जाए। चुनाव आयोग के अफसर, आर. लक्ष्मणन ने कहा कि एसपीजी, कैमूर के डीएम, एसपी और पुलिस हेडक्वार्टर के आईजी (सिक्युरिटी) की एक कमेटी है, जो रैली को लेकर अपनी रिपोर्ट देगी। इसके बाद आखिरी फैसला लिया जाएगा। भाजपा ने इसके लिए नीतीश कुमार को जिम्मेदार बताया है। वहीं जेडीयू चाहती है कि बिहार में वोटिंग के दिन पीएम की रैली पर चुनाव आयोग रोक लगाए। इससे पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इस रैली के लाइव टेलिकास्ट पर रोक की मांग की थी। उन्होंने कहा कि 12 अक्टूबर को बिहार के एक हिस्से में पहले चरण के चुनाव होंगे। इसलिए कोड ऑफ कंडक्ट का ख्याल रखते हुए मोदी की रैली का लाइव टेलिकास्ट नहीं किया जाना चाहिए।