नेता जी की मौत का रहस्य खोले मोदी सरकार: तारा गांधी

tara gandhiनेशनल डेस्क। महात्मा गांधी की प्रपौत्री तारा गांधी भट्टाचार्य ने मीडिया से बातचीत में नेताजी के दस्तावेज संबंधी विवादों पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को सुभाष चन्द्र बोस की मौत और उनके जीवन संबंधी दस्तावेजों को उजागर करना चाहिए। महात्मा गांधी की प्रपौत्री तारा गांधी भट्टाचार्य गांधी स्मृति और गांधी नेशनल मेमोरियल ट्रस्ट की वाइस चेयरमैन है। उन्होंने कहा कि यदि नेताजी की फैमिली चाहती है कि उनसे जुड़े दस्तावेज केन्द्र सरकार सार्वजनिक करे तो वह ऐसा क्यों नहीं कर रही। मोदी सरकार को ऐसा करना ही होगा। सुभाष चन्द्र बोस महात्मा गांधी के साथ रहे हैं। दोनों की सोच में भले ही अंतर रहा हो, लेकिन दोनों एक मंच पर अक्सर आस-पास नजर आते थे। तारा गांधी ने कहा कि आज के युवाओं को गांधी की सोच समझाने के लिए मुन्ना भाई जैसी बॉलीवुड फिल्मों का सहारा लेना होगा। आज की युवा पीढ़ी को महात्मा गांधी से रूबरू कराने के लिए टीवी और फिल्म सबसे अच्छा माध्यम है। तारा ने कहा कि आज मुन्ना भाई जैसी गांधीगीरी की जरूरत है।