हाईकोर्ट का तोहफा: केसों में मिलेगी अगली सुनवाई की डेट

Allahabad-High-Courtइलाहाबाद। चीफ जस्टिस डॉ. डी वाई चंद्रचूड़ ने प्रदेश के वादकारियों को दशहरा से पहले एक बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, सोमवार यानी 12 अक्टूबर से दायर होने वाले सभी केसों में सुनवाई के बाद अगली सुनवाई की डेट मिलेगी। इससे वादकारी जान सकेंगे कि उनके केस में क्या हुआ और आगे उनके केस की सुनवाई कब होगी। यही नहीं चीफ जस्टिस ने यह भी आदेश कर दिया है कि 12 अक्टूबर से पहले के दाखिल और लंबित केसों में भी यदि वकील अर्जी देता हैए तो उस पर भी कोर्ट सुनवाई की अगली डेट तय करेगी। मिली जानकारी के अनुसार चीफ जस्टिस का यह निर्णय हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की काफी दिनों से की जा रही मांग के बाद आया है। बार एसोसिएशन का कहना था कि हाईकोर्ट में प्रदेश के वादकारियों के लाखों केस लंबित है। उनके केसों की सुनवाई होना तो दूर, उनके मुकदमों पर सुनवाई की अगली डेट भी नहीं मिल पा रही है।