लपक लीजिए त्यौहारी सीजन में कार कंपनियां दे रही हैं छूट

car showroomबिजनेस डेस्क। देश में त्यौहारी सीजन शुरू हो चुका है और बाजार में छूट का बाजार चढ़ गया है। इसी सीजन को भुनाने के लिए कार कंपनी मारुति अपनी हैचबैक सेलेरियो पर जहां 5,000 रुपए की नकद छूट दे रही है, वहीं प्रवेश स्तर की आल्टो 800 पर 35,000 रुपए तक की रियायत दे रही हैं। इसके अलावा मारुती सुजुकी अन्य कार मॉडलों वैगन आर, स्टिनग्रे और डिजाइर पर भी छूट दे रही है।
मारुती के कार्यकारी निदेशक (एमएंडएस) आर एस कल्सी ने पीटीआई भाषा से कहा कि हमारी मौजूदा बिक्री प्रोत्साहन योजना के प्रति ग्राहकों ने काफी उत्साह दिखाया है। आगामी त्योहारी सीजन के लिए उत्साह शुरू हो चुका है। कंपनी पहले ही छह त्योहारी व सीमित संस्करण मसलन आल्टो 800 ओणम संस्करण, वैगन आर एवांस, स्विफ्ट ग्लोरी, आल्टो के 10 उरबानो पेश कर चुकी है।
मारुती की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी हुंदै अपने प्रवेश स्तर के माडल इयान पर सबसे अधिक 37,000 रुपए की छूट दे रही है. इसके अलावा वह आई10 तथा ग्रैंड आई10 दोनों पर 27,000-27,000 रुपए की छूट की पेशकश कर रही है। कंपनी कॉम्पैक्ट सेडान एक्सेंट पर 28,000 रुपए तक तथा मिड साइज सेडान वेरना पर 15,000 रुपए की छूट की पेशकश कर रही है। हालांकि, कंपनी अपने अधिक बिकने वाले माडल आई20 व हालिया पेश स्पोटर्स यूटिलिटी वाहन क्रेटा पर कोई रियायत नहीं दे रही है।
जनरल मोटर्स अपने बीट माडल पर 20,000 रुपए और क्रूज पर 30,000 रुपए के एक्सचेंज बोनस की पेशकश कर रही है। इसके अलावा वह अपने सेल, एन्जाय और तावेरा माडलों पर भी छूट की पेशकश कर रही है। जनरल मोटर्स इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अरविंद सक्सेना ने कहा कि यह शेवरले कारें खरीदने के लिए काफी अच्छा समय है। ग्राहकों को अपने पैसे का सर्वश्रेष्ठ मूल्य मिलेगा. जापानी कार कंपनी निसान अक्तूबर में बुक कराई गई दात्सुन गो प्लस पर 25,000 रुपए की छूट की पेशकश कर रही है। डैटसन गो पर भी वह 22,000 रुपए तक का लाभ दे रही है। निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक अरण मल्होत्रा ने कहा, हम इस त्योहारी सीजन पर ग्राहकों को विशेष लाभ दे रहे हैं। एक अन्य जापानी कंपनी होंडा अपने अमेज माडल तथा बहु उददेश्यीय वाहन मोबिलो पर 47,000 रुपए तक के लाभ की पेशकश कर रही है। इसके अतिरिक्त टाटा मोटर्स विशेष त्योहारी सीजन की पेशकश कर रही है जिसके तहत 1 अक्तूबर से 15 नवंबर तक टाटा की कारें खरीदने वाले लोगों को न्यूनतम 2,000 रुपए से 50,000 रुपए तक वापस पाने का मौका मिलेगा।