पांच रन से भारत हारा: काम न आया रोहित का डैडी 100

india and south africaकानपुर। रोहित शर्मा के 150 रनों के बावजूद भारत को पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका के हाथों 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा। कप्तान एबी डी विलियर्स के नाबाद शतक (104) से दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट खोकर 303 रन बनाए। जवाब में भारत 7 विकेट पर 298 रन ही बना पाया। इसी के साथ द. अफ्रीका ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। द. अफ्रीका ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में सबसे बड़ा स्कोर बनाया और यह जीत दर्ज की। दूसरा वन-डे इंदौर में 14 अक्टूबर को खेला जाएगा।
भारत को अंतिम ओवर में जीत के 11 रन चाहिए थे और उसके 5 विकेट शेष थे, लेकिन वह इसमें मात्र 5 रन ही बना पाया और दो विकेट गंवाए। केगिसो रबादा ने पारी के अंतिम ओवर में पहले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (31) को अपनी ही गेंद पर लपका। उन्होंने इसके बाद स्टुअर्ट बिन्नी (2) को अमला के हाथों झिलवाया।