मोदी बोले: बिहार जीतेंगे, शक की गुंजाइश नहीं

narendra-modi-in-faridabadजहानाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मगही में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि तोहनी सबके प्रनाम करिहियो और सब ठीक है न। लोकसभा चुनाव में इसकी आधी भीड़ थी, तब भी हम जीत गए थे, आज तो दोगुनी से भी ज्यादा भीड़ है। ऐसे में शक की गुंजाइस ही नहीं है। चुनाव आयोग का अभिनंदन करता हूं बेहतर व्यवस्था के साथ बिहार चुनाव का आगाज किया।
अभय कुशवाहा के स्टिंग पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे हिंदुस्तान ने जेपी की जयंति भ्रष्टाचार के खिलाफ संकल्प करके मनाई, लेकिन उनके चेलें चार लाख रुपये लेते पकड़े गए। जेपी के जन्मदिन पर ऐसा अपमान कभी न हुआ। नीतीश पर तंज कसते हुए कहा, जैसे ही नए जोड़ीदार (लालू की ओर इशारा) के पास गए, वैसे ही उनके कारनामें बदलने लगे। अगर सरकार में रहते हुए ऐसी बोली लगाई जाएगी तो आप कैसे खुशहाल होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज बिहार की धरती पर यहां के मुख्यमंत्री और लालू से सवाल पूछता हूं कि आप ऐसी कांग्रेस के साथ कैसे बैठ सकते हो, जिन्होंने वंचितों की आवाज दबा दी थी। जगदेव बाबू को गोली मार दी गई थी।