किसानों के प्रति संवेदनहीन हो गयी है सरकार: कांग्रेस

congress logoलखनऊ। केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार किसानों के प्रति इतना संवेदनहीन हो चुकी है कि आज किसानों को अपनी फसल की उपज के दाम तो दूर खेती की बुनियादी जरूरतों की सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है। प्रदेश का किसान एक तरफ जहां पहले से ही असमय ओलावृष्टि एवं अतिवृष्टि से तबाह हो गया था वहीं अब भयंकर सूखे की चपेट में आने के चलते किसानों की खरीफ की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गयी है। खरीफ की फसल नष्ट हो जाने से उसके सामने जीवन यापन की समस्या खड़ी हो गयी है। जिसके चलते किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं।
यूपी कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने आज जारी बयान में कहा कि वर्षा न होने एवं सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण किसानों की खरीफ की फसल खेतों में तैयार होने के पहले ही सूख चुकी है। किसान बर्बाद हुई फसल पर आंसू बहा रहा है किन्तु केन्द्र एवं प्रदेश सरकार ने अभी तक प्रदेश को न तो सूखा ग्रस्त घोषित किया है और न ही किसानों के हुए इस नुकसान की पूरी भरपाई करने के लिए कोई आर्थिक घोषणा ही की है। खरीफ की फसल चैपट होने के बाद अब किसानों के सामने रवी की फसल की बुआई की भी समस्या मुंह खोले खड़ी है, जिसके चलते किसानों को चैतरफा मार झेलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।