पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के जहानाबाद में रैली को संबोधित किया. नीतीश सरकार में मंत्री अवधेश कुशवाहा के घूस लेते स्टिंग में फंसने पर मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण की विरासत का दावा करने वाले लोगों ने उनके जन्म दिन पर ही चार लाख रुपए की घूस ली। मोदी ने इसे जेपी का अपमान बताया। स्टिंग का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि जेपी का इससे बड़ा अपमान नहीं हो सकता। उनकी जयंती के दिन ही एक मंत्री चार लाख रुपए की घूस लेते पकड़े गए। जब तक भाजपा सरकार में थी तब तक कोई स्टिंग ऑपरेशन नहीं हुआ। जब से इस महाशय ने नया जोड़ीदार खोज लिया है जब से सारी पार्टी बिगडऩे लगी। इनपर तो कोर्ट ने ठप्पा भी लगा दिया है अगर यही चलता रहा तो बिहार में कुछ नहीं बचेगा। अगर जेपी की जयंती मनानी है तो ऐसे लोगों को चुन-चुन कर साफ कर दो।
1975 में लोक तंत्र की हत्या की गई। जय प्रकाश बाबू को जेल में डाल दिया गया। वह देश में भ्रष्ट्राचार को मिटाने आए थे। जेपी को भ्रष्ट्राचार के खिलाफ लडऩे के कारण जेल में डाला गया। पूरे देश में जय प्रकाश की जयंती भ्रष्ट्राचार के खिलाफ जंग के लिए मनाई जाती है। उनके चेले जो कभी जेपी जेपी करते थे उन्होंने जेपी की जयंती कैसे मनाई। नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भारत सरकार ने जो पैसा दिया है उसमें से 1 हजार करोड़ रुपए का हिसाब अभी तक दिल्ली सरकार को नहीं पहुंचा है। स्वास्थ के क्षेत्र में जो पैसे मिले हैं उसमें से 500 करोड़ रुपए का हिसाब दिल्ली सरकार को नहीं दिया है। पिछड़े वर्ग की लड़कियों के कल्याण के लिए मिले पैसे में से 300 करोड़ रुपए का हिसाब भी दिल्ली को नहीं दिया है। उन्होंने आगे कहा कि कुछ अन्य योजनाओं के लिए 9100 करोड़ रुपए दिए गए थे। बिहार सरकार के पास पैसे लेने का समय नहीं है 5000 करोड़ अभी तक बैंक में ही पड़े हैं।