लखनऊ। जी टीवी फिर से शुरू होने जा रहे ड्रामेबाज सीजन 2 के लिए लखनऊ के टैलेंटेड बच्चों आडिशन के लिए प्रेरित करने शहर पहुंची सीजन 1 की फाइनलिस्ट मेहनाज मान ने कहा कि वह बड़ी होकर माधुरी दीक्षित की तरह ऐक्ट्रेस बनना चाहती है। बचपन से ही मैं माधुरी दीक्षित की डांस से प्रभावित रही हूं। मैने उनको टीवी पर देखकर ही डांस सीखा है। मेहनाज ने कहा कि इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज भारतीय टेलीविजन का सबसे बड़ा एकमात्र प्लेटफार्म है, जहां प्रतिभाशाली बच्चे अपनी ऐक्टिंग का हुनर दिखा सकते है। इस शो ने मुझे बहुत कुछ दिया है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे इसके पहले सीजन में भाग लेने का मौका मिला और मैं फाइनल तक पहुंची। इसके लिए मैं अनुराग बसु, सोनाली बेन्द्रे और विवेक ओबेराय का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने स्टेज पर हमेशा मेरा उत्साहवर्धन किया। आज मैं यहां लखनऊ के सभी टैलेंटेड बच्चों से यह गुजारिश करने आई हूं कि आगे आएं और पूरे उत्साह के साथ आडिशन में हिस्सा लें। मेहनाज ने बताया कि लखनऊ में यह आडिशन 13 अक्टूबर को अलीगंज स्थित द मार्डन स्कूल में सुबह 9 बजे से शुरू होगा जिसमें 5 से 13 वर्ष के बच्चें अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन दिखा सकते हैं।