नवरात्रि में जहरीले फलों से पटा पड़ा है बाजार

fruitरायपुर। नवरात्रि के पर्व पर फल की थोक व खुदरा फल मार्केट पूरी तरह सजकर तैयार हो चुका है। सेहत व स्वास्थ्य के लिए उपयोगी माने जाने वाला फल अब उपवास में भी लोग खाने के पूर्व फलों में मिलाया जा रहा घातक रसायन के नाम से डर रहे है। लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य व सेहत के लिए डाक्टरों के साथ-साथ घर के बड़े बुुजुुर्गो के द्वारा फल खाने की सलाह दी जाती है, पर अब वे भी फलों में कई तरह की घातक रसायन के द्वारा फलों को उगाया व पकाया जा रहा है जिसके कारण फलों को खाने से पूर्व अच्छी तरह से धोने व कुछ समय तक पानी में डुबोनों के बाद ही सेवन करने की सलाह देते है ।
आज से पूरे नौ दिनों तक शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो रहा है। भक्तों द्वारा माता की आराधना के साथ -साथ बहुत से भक्त माता की नौ दिनों तक उपवासकर पूजा -पाठ करते है। नवरात्रि पर्व को देखते हुए फल मंडी में बड़ी मात्रा में फल व्यापारियों के द्वारा मंगवाया गया है ताकि फल की आपूर्ति की जा सके। माता के भक्तों द्वारा अच्छी स्वास्थ्य व सुख सुविधा के लिए उपवास किया जाता है। लेकिन कुछ समय से फलों की आपूर्ति की पूर्ति के लिए फल में कई तरह के जहरीले किटनाशक का प्रयोग किया जा रहा है वही फलों को पकाने के लिए कार्बाइट व अन्य घातक रसायन का उपयोग किया जा रहा है जिसके कारण फलाहार करने वालों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि फलों में घातक रसायन मिलाने वाले फल व्यापारियों पर प्रशासन के द्वारा कार्रवाई नही करने के कारण फल बिक्रेता फलों में खुले आम घातक रसायन मिला रहे है ,जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। लोगों के अच्छे स्वास्थ्य व सेहत के लिए प्रशासन को अपनी जिम्मेदारी का पालन करते हुए लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलावड़ करने वाले फल बिक्रेताओं पर कार्रवाई करनी चाहिए।