खुलासा: लादेन के बारे में पाक को थी जानकारी

osamaनई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व रक्षा मंत्री चौधरी अहमद मुख्तार ने खुलासा किया है कि पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई को यह बात पता थी कि आतंकवादी ओसामा बिन लादेन उनके यहां छिपा हुआ है।
सीएनएन-आईबीएन की रिपोर्ट के मुताबिक 2008 से 2012 तक पाकिस्तान के रक्षा मंत्री रहे चौधरी अहमद मुख्तार से जब यह पूछा गया कि तत्कालीन राष्ट्रपति आसिल अली जरदारी और सेना प्रमुख कयानी को क्या इस बात की पहले से जानकारी थी कि ओसामा उनके यहां रह रहा है। मुख्तार ने इस सवाल का सकारात्मक जवाब दिया। चौधरी ने कहा कि सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई को पता था कि लादेन पाकिस्तान में छुपा हुआ है। अमरीकी सेना के विशेष दस्ते ने 2 मई 2011 को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से 100 किलोमीटर दू एब्बोटाबाद में छिपे अलकायदा के प्रमुख ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था तब पाकिस्तान ने यह सफाई दी थी कि उसे नहीं पता था कि दुनिया का मोस्ट वांटेड आतंकी उसके यहां छुपा हुआ है। दुनिया को भी लादेन के मारे जाने की सूचना तब मिली थी जब अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दी थी।