खेल डेस्क। इंदौर में हो रहे भारत और साउथ अफ्रीका वन डे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 9 विकेट खोकर 247 रन बनाये। कप्तान धोनी ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 92 रन ऐसे समय बनाये जब टीम लडख़ड़ा गयी थी। बाकी बल्लेबाजों में विराट कोहली, शिखर धवन, रहाणे चल नहीं पाये और जल्दी ही आउट हो गये। रोहित शर्मा से भी काफी उम्मींदे थी मगर वो भी जल्दी ही आउट हो गये।