आप सरकार की कवायद: कैमरे की नजर में रहेंगे दफ्तरों के बाबू

kejriwalनई दिल्ली। दिल्ली की आप सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर सत्ता में आयी थी और जनता से वादा किया गया था कि घूसखोरी कल्चर से दिल्ली मुक्त किया जायेगा। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल घूसखोरी की सबसे बड़ी जड़ सरकारी बाबुओं के उपर कड़ी निगरानी करने के लिए योजना बनाई है। आम लोगों के सीधे संपर्क में आने वाले बाबुओं के सिर पर आने वाले दिनों में सीसीटीवी कैमरे भी लटकाए जाएंगे। खुद मुख्य सचिव के के शर्मा भ्रष्टाचार के खिलाफ इस सरकारी मुहिम की अगुवाई कर रहे हैं।
उच्चपदस्थ सूत्रों ने बताया कि पिछले दिनों मुख्य सचिव की अगुवाई में कुछ खास-खास विभागों की हुई बैठक में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विशेष तौर पर चर्चा की गई। इस बैठक में मुख्य सचिव शर्मा ने कहा कि सर्विस विभाग को अलग-अलग विभागों की उन कुर्सियों की पहचान करनी चाहिए जो भ्रष्टाचार की दृष्टि से बेहद संवेदनशील हैं। संबंधित विभागाध्यक्षों से भी कहा गया कि वे अपने विभाग की मलाईदार कुर्सियों पर नजर रखें। इस क्रम में सरकारी विभागों के अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और स्वायत्तशासी संस्थाओं पर भी नजर रखने को कहा गया।