रिलायंस फाउंडेशन ने लांच किया जूनियर एनबीए प्रोग्राम

Reliance_Foundation_logoलखनऊ। रिलायंस फाउंडेशन और नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन ने बुधवार को राजधानी में जूनियर एनबीए प्रोग्राम की घोषणा की। यह एक युवा बास्केटबॉल अभियान है। जो लड़को और लड़कियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए बास्केटबॉल के मूल्यों का विकास करता है। इस अभियान में 2015-16 में 15 लाख से अधिक लड़के और लड़किया और 2700 फिजिकल एजुकेशन इंस्ट्रक्टर्स और कोच शामिल होंगे। इस प्रोग्राम का नाम टे्रन द टे्रनर्स रखा गया है। जिसकी शुरुआत लामार्टिनियेर गल्र्स स्कूल से की गयी। यह जानकारी एनबीए इंडिया के वाईस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर यानिक कोलासो ने दी। उन्होंने बताया कि लगातार तीसरे साल आयोजित होने वाले रिलायंस फाउंडेशन जूनियर एनबीए प्रोग्राम में भाग लेने वाले शहरों की सं या 8 से बढ़कर 14 हो जायेगी। यह प्रोग्राम लुधियाना, चंडीगढ़, जालंधर चेन्नई, दिल्ली कोच्चि, कोट्टïायम, कोलकाता, मुबंई, अहमदाबाद, बैंगलोर, जयपुर, लखनऊ और हैदराबाद में आयोजित होगा और सित बर में 2015 से मार्च 2016 तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इस प्रोग्राम में लखनऊ के 150 से अधिक स्कूल भाग लेंगे।