खेल डेस्क। टीम इंडिया के गेंदबाज जहीर खान ने क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कहने का फैसला किया है। जहीर ने 37 की उम्र में रिटायऱमेंट का फैसला किया है. भारत के लिए जहीर ने 92 टेस्ट मैच और 200 वनडे खेले हैं। जहीर ने टेस्ट में 311 औऱ वनडे में 282 विकेट लिए हैं। आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम में हैं जहीर खान। आईपीएल में जहीर ने 119 विकेट लिए हैं।