दावा: यूपी में मार्च तक हर गांव में पहुंच जायेगी बिजली

electricलखनऊ। यूपी में हर जगह रामलीला का मंचन हो रहा है। राज्य सरकार ने इसके लिए रामलीला वाले समय पर निर्बाध बिजली देने का वादा किया है। सरकार ने पूरे राज्य में विद्युतीकरण का करीब-करीब काम पूरा कर लिया है। अगले वर्ष मार्च तक सभी गांवों में बिजली पहुंच जाएगी। ग्रामीण विद्युतीकरण के संबंध में केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल की वीडियो कांफ्रेंसिंग में पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक एपी मिश्र ने बताया कि सूबे के अब 1039 गांव ही विद्युतीकरण से रह गए है। इन गांवों में विद्युतीकरण संबंधी कार्य चल रहा है। सभी कार्य चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक पूरा कर लिये जाएंगे। कांफ्रेंसिंग के बाद प्रबंध निदेशक ने बताया कि पूर्व की राजीव गांधी ग्र्रामीण विद्युतीकरण सहित अन्य योजनाओं के तहत जहां 955 गांवों में विद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा है वहीं दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना (डीडीयूजीजेवाई) के तहत 9.52 करोड़ रुपये से 84 गांवों में बिजली पहुंचायी जाएगी। प्रबंध निदेशक ने बताया कि अगले वर्ष अक्टूबर से गांवों को 16 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।