लखनऊ। यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह दी है कि वह फेसबुक पर कम और जमीन पर ज्यादा काम करें। एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री को अपने पार्टी कार्यकर्ताओं तथा सहयोगियों को अधिक प्रगतिशील तथा विकासशील होने की सलाह देनी चाहिए। इस कार्यक्रम में सीएम यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना भी साधा। इसके अलावा गौमांस पर उठे सवालों के भी उन्होंने जवाब दिए। उनका कहना था कि वह निजी रूप से गोमांस खाने के खिलाफ हैं। लेकिन दुनियाभर में इसे खाया जाता है। ऐसे में क्या वे सभी जगह इसको बंद करवाना चाहते हैं? उन्होंने कहा कि कोई भी कानून अपने हाथ में नहीं ले सकता। किसी व्यक्ति ने अपने घर में कुछ खा रहा है इससे किसी को क्या मतलब। उन्होंने इस कार्यक्रम में उन लोगों पर जमकर निशाना साधा जो इस पर लगातार बहस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बहस इस स्तर पर पहुंच गई है कि लोग कह रहे हैं, मैंने गोमांस खाया है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा है तो आकर उनकी हत्या कर दी जाए। सीएम ने कहा कि क्या सही भारतीय संस्कृति है? दुनिया क्या कहेगी? सीएम ने कहा कि दादरी कांड के बाद जो कुछ भी अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने प्रकाशित किया है, अगर उसे पढ़ेंगे तो प्रधानमंत्री और बीजेपी काफी शर्मिन्दा होंगे।