राधे मां को बचा रहे हैं मोदी के सांपला

dolly and radheचंडीगढ़। चंडीगढ़ पुलिस ने राधे मां उर्फ सुखविदंर कौर के खिलाफ बॉलीवुड अदाकारा डॉली बिंद्रा की ओर से की गई यौन उत्पीडऩ की शिकायत की जांच के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) नवदीप सिंह बराड़ के नेतृत्व में विशेष जांच दल(एसआईटी) का गठन किया है। उन्होंने इस दौरान एक केंद्रीय मंत्री पर भी राधे मां को बचाने का आरोप लगाया। डॉली बिन्द्रा ने कहाकि मोदी सरकार में मंत्री विजय सांपला राधे मां को बचा रहे हैं। सांपला के दबाव के चलते ही पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं सांपला ने इससे इनकार किया है और कहाकि वह स्टंट कर रही है। गौरतलब है कि सांपला ने राधे मां का बचाव किया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें देवी कहने में क्या हर्ज है। इससे पहले, उन्होंने हाल ही में मुम्बई से चंडीगढ़ पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नाम राधे मां के खिलाफ शिकायत भेज कर उस पर यौन उत्पीडऩ का आरोप लगाया था। उसकी इस शिकायत को पुलिस विभाग ने सेक्टर 36 थाने को जांच के लिये भेज दिया था।इस पर थाना पुलिस ने उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए चंडीगढ़ आने को कहा था। डॉली ने शिकायत में कहा था कि गत वर्ष अप्रैल में चंडीगढ़ में एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के घर पर हुई मां की चौकी के दौरान राधे मां के कथित तौर पर कहने पर नितिश नामक व्यक्ति ने उनके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था।
एजेंसियां