बिहार में जारी है मतदान: 32 सीटों के लिए है घमासान

bihar-election newपटना। बिहार विधानसभा की 243 में से 32 सीट के लिए दूसरे चरण के तहत मतदान शुरू हो गया है। छह जिलों गया, औरंगाबाद, जहानाबाद,अरवल, रोहतास और कैमूर की 32 सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई। इन 32 में से 23 सीटें उग्रवाद प्रभावित है, इसके चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इन सीटों पर 86.13 लाख मतदाता हैं और इसके लिए 9119 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। दूसरे चरण में 456 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा और इनमें 32 महिला प्रत्याशी भी हैं। जहानाबाद जिले की कुर्था सीट पर सबसे ज्यादा 22 प्रत्याशी मैदान में हैं जबकि इमामगंज सीट पर सबसे कम सात प्रत्याशी चुनाव लडऩे के लिए उतरे हैं।
2010 में इन सीटों में से जदयू ने 18, भाजपा ने नौ और राजद ने दो और लोजपा ने एक सीट पर कब्जा जमाया था। दो सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी की जीत हुई थी। इस बार जदयू ने 13, राजद ने 13 और कांग्रेस ने छह उम्मीदवार खड़े किए हैं जबकि भाजपा 16, लोजपा तीन ,रालोसपा छह और हम सात सीट पर चुनाव लड़ रही है। गौरतलब है कि राज्य में इस बार पांच चरणों में 12,16, 28 अक्टूबर तथा एक और पांच नवंबर को मतदान कराया जा रहा है। सभी सीटों के लिए मतगणना आठ नवम्बर को होगी। पहले चरण का मतदान हो चुका है और इस दौरान 57 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।