शिवसेना की धमकी: दिल्ली में भी नहीं होगा गुलाम अली का प्रोग्राम

shiv-senaनेशनल डेस्क। शिवसेना ने दिल्ली में गुलाम अली के कार्यक्रम को नहीं होने देने की धमकी दी है। इस बार धमकी एक शिवसेना सांसद की ओर से आई है। शिव सेना के महाराष्ट्र से सांसद कृपाल बालाजी तुमने ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कड़े हाथों लेते हुई कहा है कि पाकिस्तानी गायक गुलाम अली के प्रोग्राम को कैंसल करने और सुधींद्र कुलकर्णी को सबक सिखाने पर अगर बीजेपी और उनके नेता अफसोस प्रकट कर रहे हैं तो उनका चुनावों से पहले का एजेंडा कहां गया। बालाजी ने ऐलान किया कि उनके कार्यकर्ता दिल्ली में पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली का दिसंबर में होने वाला कंसर्ट नहीं करने देंगे। शिवसेना सांसद ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी या बीजेपी को पाकिस्तानी गायक गुलाम अली का फंक्शन कैंसल किया जाना या सुधींद्र कुलकर्णी पर शिवसैनिकों द्वारा कालिख लगाने पर उनको अफसोस है तो शिवसेना को गर्व है।
शिव सेना सांसद ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी आरएसएस कार्यकर्ता थे तो वह कहा कहते थे, लेकिन आज प्रधानमंत्री बन गए तो कुछ और कह रहे हैं। बालाजी ने सवाल उठाया- कहां गया उनका राम मंदिर, कहां गया उनका आर्टिकल 370 और कॉमन सिविल कोड। शिव सेना सांसद ने कहा कि जबतक पाकिस्तानी आतंकवाद बढ़ाता रहेगा और हमारे जवानों पर गोलिया चलाता रहेगा तब तक शिव सेना पाकिस्तानी लोगों के साथ इस तरह का बर्ताव करता रहेगा।