वेटिंग टिकट का झंझट 1 नवम्बर से खत्म

railwaysनई दिल्ली। रेल यात्रा करने वालों के लिए राहत देने वाली खबर है क्यों कि 1 नवंबर से ट्रेन यात्रा में वेटिंग का झंझट खत्म हो जायेगा। नई व्यवस्था के तहत यदि वांछित ट्रेन में टिकट नहीं मिला तो यात्री का टिकट उसी रूट की अगली ट्रेन में शिफ्ट हो जाएगा। ऑल्टर्नेटिव ट्रेन्स अकोमोडेशन स्कीम के नाम से यह सुविधा एक नवंबर से शुरू होने जा रही है। नए बुकिंग नियम के तहत वैकल्पिक ट्रेन का नाम देने की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। दरअसल इस सुविधा के तहत टिकट बुक करते समय आप (जिस कैटगरी में बुकिंग कर रहे हैं उसी कैटगरी में) ऐसी ट्रेनों का नाम दे सकते हैं जिनमें आप जाना पसंद करेंगे। अगर आपका टिकट कंफर्म नहीं होता है तो आपके टिकट को उस ट्रेन में शिफ्ट कर दिया जाएगा जिससे कंफर्मेशन की संभावना बढ़ जाएगी। इसमें बोर्डिंग स्टेशन अलग से चुनने का भी विकल्प होगा। इस नियम के तहत रेलवे स्पेशल ट्रेनों में भी लोगों के टिकट कंफर्म करेगी इसके लिए कोई अतिरिक्त रकम नहीं ली जाएगी। एक कैटगरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में इस नियम को एक साथ लागू किया जाएगा। हालांकि बोर्डिंग स्टेशन बदले जाने की स्थिति में अतिरिक्त किराया नहीं लौटाया जाएगा। इसके लिए कोई अतिरिक्त सीटें भी नहीं लगाई जाएंगी। रेलवे उन स्टेशनों और ट्रेनों की पहचान करने में लगी है जिनको लेकर इस नियम को शुरू किया जाना है।
एजेंसी