नोएडा। यूपी में वर्दीधरियों का खौफ और लूटमारी किस कदर बढ़ गयी है इसकी बानगी आज नोएडा में देखने को मिली जब खुद एक पुलिस इंसपेक्टर को होमगार्ड ने वसूली को रोक लिया। परिचय देने के बाद भी होमगार्ड नहीं माने और उन्होंने चेकिंग के लिए गाड़ी साइड में लगाने के लिए बोला। मामला जब काफी उलझ गया और उस महिला पुलिस इन्सपेक्टर ने जब उच्च अधिकारियों को फोन किया तब होमगार्ड अपनी गाड़ी छोड़कर भाग गये। पुलिस के इस बर्ताव से महिला पुलिस अधिकारी की आंखों में आंसू आ गये।
जानकारी के अनुसार यूपी पुलिस में लेडी सिंघम के नाम से मशहूर पुलिस इन्सपेक्टर लक्ष्मी चौहान किसी काम के सिलसिले में जा रहीं थी कि जयपुरिया चौराहे पर जाम देखा तो उन्होंने वहां खड़े लोगों से पूछा तो पता चला कि वाहन चेकिंग हो रही है। उन्होंने गाड़ी बढ़ायी और होमगार्ड से अपना परिचय दिया तो उसने उनको झिड़क दिया और गाइड में लगाने को कहा। मामला जब नहीं सुलझा तो उन्होंने उच्चाधिकारियों को फोन किया तब तक होमगार्ड भग निकले। लेडी सिंघम लक्ष्मी चौहान ने कहा कि जब पुलिस वालों के साथ ही ऐसा बर्ताव हो रहा है तो आम जनता के साथ ये कैसा बर्ताव करते होंगे। इस बर्ताव से खिन्न लेडी सिंघम की आंखों से आंसू निकल आये।