430584 मतदाता करेंगे उम्मीदवारो के भाग्य का फैसला

panchyat 15बाराबंकी। पंचायत चुनाव 17 अक्टूबर के तीन ब्लाको हैदरगढ़, त्रिवेदीगंज और सिद्धौर ब्लाको के क्षेत्रों में 11 डीडीसी तथा 290 बीडीसी के भाग्य का फैसला 430584 मतदाता उनके भाग्य को मतपेटियो में बन्द करेंगे। पंचायत चुनाव के दो चरण समाप्त होने के बाद तीसरे चरण का चुनाव शनिवार को सम्पन्न होगा। शुक्रवार को तीसरे चरण के लिये मतदान कराने के लिये आज पोलिंग पार्टियां ब्लाक स्तर से रवाना की गयी। आज तीनों ब्लाको में पोलिंग पार्टियां मतदान स्थल के लिये 173 वाहन रवाना किये गये। तीसरे ब्लाको में 288 मतदान केन्द्रो पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन मतदान केन्द्रो पर मात्र चार केन्द्र ऐसे है जहां मतदाताओ की संख्या एक हजार से अधिक है जिसमें त्रिवेदीगंज ब्लाक का प्राथमिक विद्यालय वैसापुर प्रा.वि. जौरासा, बाबा खिलाड़ी दास विद्यापीठ हसबापुर व सरस्वती जयंती इण्टर कालेज त्रिवेदीगंज शामिल है। तीनों ब्लाको में 234 गांव आते है इन गांवो के लोग शनिवार को वोट डालेंगे। शनिवार को होने वाले चुनाव के लिये जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।
दो डीडीसी व 24 बीडीसी पर्चे निरस्त
पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिये हुये नामांकन पत्र की जांच के बाद डीडीसी के 347 पर्चे दाखिल हुये थे जिसमे से दो पर्चे निरस्त कर दिये गये वही बीडीसी के 2639 मे से 24 नामांकन निरस्त किये गये। इस प्रकार चौथे व अंतिम चरण के नामांकन पत्रो की जांच का काम पूरा हो गया है। इसके साथ शुक्रवार को प्रत्याशियो के चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये। चौथे चरण में रामनगर, फतेहपुर, सूरतगंज व निन्दूरा ब्लाक में 29 अक्टूबर को चुनाव सम्पन्न कराये जायेंगे।