यूपी में मंत्री ने लुटवाये बूथ: एफआईआर हुआ दर्ज

panchayat chunav 1लखनऊ। यूपी सरकार के राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त तोताराम यादव के खिलाफ बूथ कैप्चरिंग के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। ये मामला मैनपुरी के पंचायत चुनाव का है। तोताराम पर आरोप है कि उन्होंने जमकर बूथकैप्चरिंग की। ख़बर है कि 13 अक्टूबर को दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के दौरान तोताराम अपने सहयोगियों के साथ बेवर ब्लॉक के एक बूथ में घूसे और जमकर धांधली की। हैरानी की बात ये रही कि पोलिंग बूथ पर तैनात अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका नहीं बल्कि चुपचाप देखते रहे।
तोताराम यादव यूपी के पैक्सफैड के चेयरमैन भी हैं। इसके बाद भी वो मैनपुरी के बेवर ब्लॉक से जिला पंचायत का चुनाव लड़ रहे हैं। इस मामले में तोताराम के अलावा मौक े पर मौजूद अधिकारियों के खिलाफ बेवर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। तोताराम आए दिन अपने बेतुके बयानों की वजह से विवादों में बने रहते हैं। जब पत्रकारों ने उनसे इस घटना के बारे में पूछा तो उन्होंने बेतुका जवाब ही दिया।