सावधान: बैंकों में पड़ रहा लगातार अवकाश, निकाल लें कैश

currencyलखनऊ। बैंक ग्राहकों के लिए आने वाला सप्ताह भारी पडऩे वाला है क्योंकि लगातार कई दिन तक बैंक बंद रहेंगे। इस लिए बैंक का कोई भी काम हो 20 तारीख तक निपटा लें। बैंक की छुट्टिïयों का असर एटीएम पर भी पड़ेगा जोकि ग्राहकों के दबाव को झेल पाने में नाकाम साबित होगा। जानकारी के अनुसार बैंक 21 से 25 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। 23 तारीख को एक दिन बैंक खुलेगा। जानकारी के अनुसार 21 नवमी का अवकाश, 22 को दशहरा, 24 को मुर्हरम और 25 को रविवार के कारण बैैंक बंद रहेंगे। बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि बैंको की छुट्टिïयों के कारण अकेले लखनऊ में करीब 6 हजार करोड़ का लेनदेन प्रभावित होगा। और अगर यूपी के बात की जाय तो यह आंकड़ा बढ़ कर करीब 50 हजार करोड़ हो जायेगा। बैंक अधिकारी ने बताया कि वैसे तो अवकाश के मद्देनजर एटीएम के भरा रहेगा, लेकिन ग्राहकों की निर्भरता बढऩे यह जल्दी खाली हो सकता है। उन्होंने बताया कि किसी को ध्यान में रखते हुए एटीएम में कैश की सप्लाई 2 से 3 गुना तक बढ़ा दी गयी है क्योंकि अवकाश के दिनों में भारी मात्रा में एटीएम से लोग कैश निकालेंगे।