पंचायत चुनाव में पॉवर का इस्तेमाल कर रही है सपा: आप

aapलखनऊ। पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में गाजियाबाद, कानपुर, उन्नाव और अन्य जनपदों में मतदान गाली गलौज, मारपीट के बीच संपन्न हुआ उससे एक बार फिर सपा सरकार की कानून व्यवस्था से जनता का विश्वाश टूटा है। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में एटा जनपद की अलीगंज विधानसभा से सपा विधायक रामेश्वर यादव के भतीजे ने भद्दी भद्दी गलियां देकर कानून व्यवस्था को तार तार करने का दुस्साहस किया । दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री तोताराम यादव जनपद मैनपुरी में जिला पंचायत चुनाव जीतने के लिए बूथ कैप्चारिंग ही कर डाली जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है । इन लोगों के खिलाफ अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया।पूरे प्रदेश में अफसर डरे सहमे हुए है उनको अपनी जान का खतरा हमेशा सताता रहता है बहुत से अफसर भय की वजह से सपा सरकार के नेताओं के गलत कामों को करने के लिये विवश है ।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा कि सपा सरकार के बड़े नेता अपनी पॉवर का गलत इस्तेमाल करके अपने सगे संबंधियो को निर्विरोध जिता रहे है । चुनाव में नामांकन कराने के बाद डर की वजह लोग अपना नाम वापस ले रहे है। मुख्यमंत्री अखिलेश के फूफा अजेंट सिंह यादव निर्विरोध बीडीसी निर्वाचित हो गए , मुलायम सिंह की भतीजी और सांसद धर्मेन्द्र की सगी बहिन बेबी यादव भी निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य बन गई।